मुकेश अंबानी अब करने वाले है ये नया काम, जानिए सबसे पहले…

अगर मिल्कबास्केट की करें तो पहले उसकी बातचीत बिगबास्केट और ऐमजॉन इंडिया के साथ चल रही थी, लेकिन सूत्रों के अनुसार वह डील सिरे नहीं चढ़ सकी। वही कहब ऐसी है कि मुकेश अंबानी मिल्क बास्केट को खरीद सकती है।

 

इस मामले से जुड़े 4 लोगों के अनुसार अरबन लैडर से इस डील को लेकर बातचीत पिछले कुछ महीनों से चल रही है, जो अब एडवांस स्टेज में पहुंच चुकी है। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि डील अभी तक फाइनल नहीं हुई है और इस पर बात चल रही है।

ये बात उस दौर में सामने आई है, जब कंपनी ईफार्मेसी स्टार्टअप नेटमेड्स (Netmeds) और लॉन्जरी रिटेलर जिवामी (Zivami) को खरीदने की कोशिश कर रही है। बता दें कि कुछ समय पहले ही कंपनी ने फ्यूचर रिटेल (Future Retail) को खरीदा है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के बारे में हम सभी जानते है , और साथ ही उनके मालिक मुकेश अंबानी के भी बारे में, इन दिनों खबर ऐसी है कि आने वाले दिनों में फर्नीचर ब्रांड अरबन लैडर और मिल्क बास्केट को खरीद सकती है। अभी कंपनी इस पर बातचीत कर रही है। माना जा रहा है कि कंपनी अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को मजबूत करना चाहती है।