शाहिद कपूर को लेकर मृणाल ठाकुर ने किया ये बड़ा खुलासा , बोलीं- वो अपने रोल के लिए…

फिल्म ‘जर्सी’ (Jersey) आज 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) क्रिकेटर का रोल निभा रहे हैं और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) उनकी पत्नी विद्या के किरदार में हैं।

इसके अलावा फिल्म में पंकज कपूर ने शाहिद के कोच का रोल निभाया है। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर लोगों का मिला-जुला रिएक्शन मिल रहा है। इसी बीच मृणाल ठाकुर ने फिल्म में शाहिद संग काम करने को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि मैं एक्टर के परिवार के लगभग हर सदस्य के साथ काम कर चुकी हूं और सभी से मैंने कुछ न कुछ सीखा है। एक्टर के लिए मृणाल ने क्या बताया है, चलिए आपको बताते हैं।

मृणाल ठाकुर की एक्टिंग को दर्शकों से खूब प्यार मिलता आया है। एक्ट्रेस अब तक कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। फिल्म ‘जर्सी’ में मृणाल शाहिद की पत्नी का रोल निभा रही हैं। शाहिद कपूर के साथ काम करने को लेकर मृणाल ने बताया कि वह काफी टैलेंटेड एक्टर हैं। शाहिद अपने रोल को लेकर काफी फोकस्ड रहते हैं। वह अपने दिमाग में रोल एकदम क्लियर रखते हैं और मैंने यही उनसे सीखा है।