ट्रंप की सुरक्षा में तैनात होंगे भारत के ये कमांडो, होटलों में होगे…

22 किमी लंबे रोड शो के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के अलावा भारत की नेशनल सिक्योरिटी गार्ड और गुजरात पुलिस की चेतक कमांडो फोर्स तैनात होगी।

 

चेतक कमांडो फोर्स का गठन 2008 में मुंबई हमले के बाद हुआ था। गुजरात पुलिस के जवान इस्राइल में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर चेतक कमांडो फोर्स का हिस्सा बनते हैं।

2014 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पटना में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की रैली में आतंकी हमला हुआ था.

तब गुजरात सरकार ने केंद्र से सुरक्षा बढ़ाने का अनुरोध किया था। लेकिन, केंद्र ने एनएसजी की सुरक्षा को पर्याप्त बताकर राज्य सरकार की मांग को खारिज कर दिया था।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत आने से पहले ही उनका सुरक्षा तंत्र गुजरात पहुंच चुका है। अमेरिका की सीक्रेट सर्विस के जवान अहमदाबाद के कई होटलों में ठहरे हुए हैं।

वे यहां भारत की एलीट कमांडो फोर्स एनएसजी और चेतक कमांडो फोर्स के अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।