पाक को लेकर मौलाना फज़ल ने खोला बड़ा राज, कहा बनाया मुल्क को अधीन 

पाक के पीएम इमरान खान के इस्तीफे की मांग के साथ बीते दस दिनों से धरना दे रहे जमीयते उलेमाए इस्लाम-एफ (जेयूआई-एफ) के प्रमुख मौलाना फजलुररहमान का मानना है कि पाकिस्तान, अमेरिका की कॉलोनी बन चूका है  इसे पश्चिमी राष्ट्रों के हाथों गिरवी रख दिया गया है|

रहमान ने पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौका पर शनिवार को अपने धरने को ‘सीरतुन्नबी कांफ्रेंस’ में बदल दिया है| इसमें उन्होंने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए बोला है कि हमें दोस्ती कबूल है, हमने भी अमेरिका  यूरोप से दोस्ती की है लेकिन हम किसी की गुलामी कबूल नहीं कर पाएंगे|

उन्होंने बोला कि नाम हम आजादी का लेते हैं लेकिन पाक को वास्त्विकता में अमेरिका का उपनिवेश बना दिया गया है, इसे पश्चिम के हाथों गिरवी रख दिया गया है| आज एक प्रदेश के रूप में हम किस की पैरवी कर रहे हैं| पाक जिन उद्देश्यों के लिए बना था, उनमें से कुछ नहीं हो कर पाया है| हमारे मुल्क को अधीन बना दिया गया है | हम संसार में सम्मान के साथ जीना चाहते हैं|

उन्होंने बोला कि वह ‘अंगूठाछाप संसद और विधानसभाओं को स्वीकार नहीं करेंगे, हम देश में एक सम्मानजनक   और  संविधानसम्मत सरकार लेकर आएंगे ताकि हमारे देश की जनता सम्मान की जिंदगी जी सके’| मौलाना ने करतारपुर गलियारे को खोले जाने पर आपत्तिजनक टिप्पणियां भी कीं| उन्होंने गलियारे को खोले जाने पर सवाल उठाते हुए कहा, “भारत ने बाबरी मस्जिद का निर्णय मुसलमानों के विरूद्ध कर दिया  इन्होंने करतारपुर गलियारा खोल दिया| यह हैं हमारे अक्लमंद शासक|”