देश के इस युवक ने ताज महल को किया पीछे, कमाए 7 करोड़ रुपये, जानिए कैसे…

 देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी’ (Statue of Unity) ने कमाई के मुद्दे में ताज महल (Taj Mahal) को पीछे छोड़ दिया

देश भर की ऐतिहासिक इमारतों की देखरेख करने वाली संस्था आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) ने इसकी जानकारी दी

ASI के मुताबिक, संसार की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी’ ने एक वर्ष में 63 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि ताज महल ने इस दौरान 56 करोड़ रुपये कमाए इस तरह ताज महल के मुक़ाबले सरदार पटेल की प्रतिमा ने एक वर्ष में 7 करोड़ रुपये ज़्यादा कमाए

सैलानियों की संख्या के मुद्दे में ताज महल आगे
हालांकि सैलानियों की संख्या के मुद्दे में ताज महल, ‘स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी’ से आगे रहा, जहां एक वर्ष में 64 लाख से ज़्यादा लोग पहुंचे, जबकि ‘स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी’ देखने 24 लाख लोग ही पहुंचे

आगरा का किला कमाई में तीसरे नंबर पर

कमाई के मुद्दे में आगरा का क़िला तीसरे नंबर पर रहा, जिसने 30 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की  इस लिस्ट में चौथे नंबर पर दिल्ली की क़ुतुब मीनार रही, जिसने 23 करोड़ रुपये से ज़्यादा कमाई की पांचवें नंबर फतेहपुर सीकरी रही  इसने 19.04 करोड़ रुपये कमाए, जबकि लाल किला की कमाई 16.17 करोड़ रुपये रही

कमाई में आगे ‘सरदार’
 स्मारक- कमाई (रुपए)- पर्यटकों की संख्या
(1) स्टेच्यू ऑफ यूनिटी- 63 करोड़ – 24.44 लाख
(2 ) ताजमहल- 56 करोड़- 64.58 लाख
(3) आगरा किला- 30.55 करोड़- 24.98 लाख
(4) कुतुब मीनार- 23.46 करोड़- 29.23 लाख
(5) फतेहपुर सीकरी- 19.04 करोड़- 12.63 लाख
(6) लाल किला- 16.17 करोड़ -31.79 लाख