50 हजार रुपये से कम की कीमत पर मिल रही ये बाइक, देगी 90 KM का माइलेज

इंजन की बात की जाए तो इस बाइक में 102 cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. ये इंजन 7500 rpm पर 5.81 kW की मैक्सिमम पावर और 5500 rpm पर 8.34 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में कंपनी ने 4-स्पीड गियरबॉक्स लगाया है. अपने पावरफुल इंजन की बदौलत ये बाइक 90 km/h की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है.

बजाज ने सीटी 100 में आरामदायक राइडिंग के लिए इस बाइक में फ्रंट सस्पेंशन में रबर बेलोज लगाए हैं. इसके साथ ही फ्यूल गेज, टैंक ग्रिप्स, फोर्क गैटर्स, हैंडलबार पर क्रॉस ट्यूब, बड़ा हैंडल, क्लियर-लेंस इंडिकेटर्स और अधिक आरामदाय सीट शामिल है.

वहीं ये बाइक बाजार में तीन नए रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. इसमें ग्लॉस इबोनी ब्लैक विथ ब्लू डिकैल्स, मैट ऑलिव ग्रीन विद येलो डिकैल्स और ग्लॉस फ्लेम रेड विद ब्राइट रेड डिकैल्स शामिल है.

इस दिवाली आप सस्ती और बढ़िया माइलेज वाली बाइक खरीदरना चाहते है. तो आपके लिए बजाज CT100 सबसे बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है.

इन बाइक को माइलेज चैंपनियम भी कहा जाता है. आपको बता दें बजाज ने CT100 के दो वेरिएंट पिछले महीने लॉन्च किए है. जिनकी कीमत क्रमश: 46,432 रुपये और 48,474 रुपये है.