MG Hector Plus 7-भारत में हुई लांच, जानिए ये है कीमत

Hector Plus में कंपनी 6 और 7 सीटों के केबिन का लेआउट देगी जिसमें दूसरी पंक्ति में कैप्टेन सीटें दी जाएंगी। 6-सीटों वाली कार को कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया ता और कंपना ने कहा था.

7-सीटर वर्जन कंपनी लॉन्च के समय दिखाएगी। MG Motor अपनी Hector Plus को 2020 की दूसरी छमाही के दौरान लॉन्च करेगी।

जून महीने के दौरान कंपनी अपनी Hector SUV को लॉन्च करेगी। दो अतिरिक्त सीटों के अलावा MG Hector Plus का व्हीलबेस मौजूदा मॉडल जितना ही होगा।

इसके अलावा MG अपनी इस एसयूवी के डाइमेंशन को भी बढ़ाएगी करेगी। हालांकि, कंपनी ने इसके आंकड़े के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

दिखने में इस एसयूवी का साइज बढ़ा हुआ होगा। MG Hector वैसे भी अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सभी एसयूवी से बड़ी है।

MG Hector कंपनी की पहली सफल एसयूवी है और कंपनी ने अभी तक इसकी 50,000 से ज्यादा बुकिंग हासिल कर ली है। भारतीय बाजार में दूसरी कार ZS EV को लॉन्च करने के बाद अब MG Motor एसयूवी सेगमेंट में बड़ा दांव लगा रही है।

ऑटो एक्सपो 2020 MG Motor के पैवेलियन से साफ पता चला है कि वह भारतीय बाजार में SUV सेगमेंट पर ज्यादा ध्यान दे रही है। कंपनी ने अपनी Hector Plus को पेश किया है जो कि अंदर ज्यादा सीटिंग क्षमता के साथ आती है।