भारत में इस दिन लांच होगी नई हुंडई आई20, जानिए ये है खासियत

बता दें कि 2020 हुंडई आई20 में 1.0 लीटर टी-जीडीआई 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 48वॉट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम दिया है।

 

यह इंजन दो पावर ट्यूनिंग 100पीएस और 120पीएस के साथ उपलब्ध होता है। हुंडई मोटर्स ने बताया कि नई आई20 में 48वॉट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम का इस्तेमाल करने के इसका माइलेज पहले के मुकाबले करीब तीन से चार प्रतिशत तक बढ़ा दिया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में उपलब्ध हुंडई वेन्यू में दिया गया 1.0 लीटर इंजन बिना माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के 120 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम है।

हुंडई वेन्यू के मैनुअल वर्जन का माइलेज 18.15 किलोमीटर प्रति लीटर और डीसीटी वर्जन का माइलेज 18.27 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं हुंडई ऑरा में यही इंजन 100 पीएस की पावर देता है।

ऑरा का माइलेज 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। हुंडई मोटर्स ने हाल में ही नई आई20 को यूरोप में पेश कर दिया है। इस बार यह केवल पहले से ज्यादा आकर्षक और दमदार ही नही है, बल्कि इसके पावरट्रेन में भी बड़ा अपडेट दिया गया है।

कंपनी ने इसमें 48वॉट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का यूज किया है। 48वॉट सिस्टम का यूज अधिकांश तौर पर इससे महंगी कारों में होता है। यह रेगुलर 12वॉट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से ज्यादा पावरफुल है। साथ ही इससे कार का माइलेज भी बढ़ा है।