मायावती ने यूपी चुनाव के लिए घोषित किया ये , सभी नेता हुए हैरान

कानपुर और लखनऊ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी एवं एमएलसी नौशाद अली ने सम्मेलन में कहा कि प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था पूरी तरह चौपट है। यह सरकार कोई भी विकास कार्य नहीं कर पाई है। रोजगार के नाम पर युवकों को गुमराह किया गया है। बसपा सरकार में बहुत विकास हुआ था।

कानून एवं व्यवस्था पूरी तरह पटरी पर थी। सर्व समाज को लेकर चलना पार्टी का उद्देश्य है। मुख्य सेक्टर प्रभारी भीम राव अंबेडकर ने कहा कि प्रदेश में जब बसपा की सरकार थी तो भयमुक्त वातावरण था। ऐसा वातावरण मायावती सरकार में ही संभव है। इस बार फिर सरकार बनानी है ताकि लोग चैन से रह सकें।

एक गेस्ट हाउस में हुई इस बैठक में मुख्य सेक्टर प्रभारी प्रवेश कुरील, संघप्रिय गौतम, बौद्धप्रिय गौतम, डीआर त्यागी, राजकुमार कप्तान, जिलाध्यक्ष रामशंकर कुरील, दीप सिंह, संजय गौतम, प्रभाष कुरील, अनिल पाल और महानगर अध्यक्ष राम नरायण निषाद आदि मौजूद रहे।