पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान का इस्तीफा दिलाने के लिए मौलाना ने बनाया प्लान- B, पूरे पाक में मची हलचल

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान से उनके पद के लिए इस्तीफा मांगा जा रहा है. इस्तीफा मांगने का बिगुल फूंका है जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने, बता दें कि इस बार वे इमरान के खिलाफ अपना बी-प्लान लेकर उतर रहे हैं. मौलाना ने दावा किया है कि इस बार इमरान खान खुद ही अपना इस्तीफा दे देंगे.

गौरतलब है कि मौलाना के प्लान- B की चर्चा पूरे पाकिस्तान में फैल चुकी है. वहीं खबर ये भी है कि मौलाना ने ये दावा किया है कि वो इस बार पूरे दमखम से इमरान को इस्तीफा दिलवाएंगे.

वहीं रायटर्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार मौलाना फजलुर रहमान ने इमरान खान सरकार के खिलाफ देश बंद का आह्वान किया है. इसके तहत पाकिस्तान के राजमार्गों से लेकर गली और कूचे भी बंद कर दिए जाएंगे और उन्हें अवरुद्ध कर दिया जाएगा

बता दें कि मौलाना और उनके समर्थक पिछले कुछ दिनों से इस्लामाबाद को घेर रखा था, लेकिन अब खबर ये भी है कि इस आंदोलन को और भी तेज़ कर इमरान से इस्तीफ़ा मांगा जा सकता है.

दरअसल, ये मामला तब शुरू हुआ जब मौलाना फजलुर रहमान ने इमरान खान सरकार पर कई आरोप लगाते हुए इसे एक कमजोर सरकार बताया था. उन्होंने शर्त रखी थी कि इमरान खान या तो देश में अगले तीन महीने में चुनाव कराएं या फिर इस्तीफा दें. लेकिन इमरान खान सरकार ने इन दोनों शर्तों को सिरे से ख़ारिज कर मौलाना की मांग को रद्द कर दिया था. जिसके परिणामस्वरुप मौलाना ने देशव्यापी आंदोलन करने का चेतवानी दी है.