Maruti-Suzuki की इन करो पर मिल रहा ये बड़ा ऑफ़र , जानिए दमदार फीचर

फरवरी-2021 में सर्वाधिक बिक्री के मामले में ह्युंडई की आई-20 (Hyundai i20) दूसरे पायदान पर रही। बीते महीने i20 की कुल 9,001 यूनिट बिक्री दर्ज की गई है, जो कि फरवरी-2020 की इसकी 8,766 यूनिट बिक्री की तुलना में 3 प्रतिशत ज्यादा है।

 

हालांकि ह्युंडई ने i20 की नई जनरेशन को हाल ही में काफी उम्मीद के साथ लॉन्च किया था। लेकिन बिक्री के आंकड़े बताते हैं कि ये कार अपेक्षित प्रदर्शन कर पाने में हाल-फिलहाल नाकाम होती नजर आ रही है।

पिछले महीने भारत में सर्वाधिक बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक कारों में टाटा मोटर्स की अल्ट्रोज तीसरे क्रम पर रही है। बिक्री के मामले में अल्ट्रोज ने पिछले साल की तुलना में बड़ी छलांग लगाई है।

फरवरी-2020 में इस कार की महज 2,806 यूनिट ही बिकी थीं, जो इस साल बढ़कर 6,832 यूनिट तक पहुंच गई। यानी कि 143 फीसदी ज्यादा। गौरतलब है कि अल्ट्रोज़ देश की सबसे सुरक्षित प्रीमियम हैचबैक कार है।

यदि फरवरी-2021 की बात करें तो प्रीमियम हैचबैक मारुति बलेनो (Baleno) 20,070 यूनिट बिक्री के साथ सेगमेंट में टॉप पर रही। वहीं, फरवरी-2020 में बलेनो की कुल 16,585 यूनिट की बिक्री हुई थी।

इस तरह बलेनो की बिक्री में कुल 21 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। बाजार में बलेनो के प्रतिस्पर्धियों की बात करें तो इस समय ह्युंडी की आई20 और टाटा अल्ट्रोज़ प्रमुखता से इस कार को चुनौती दे रही हैं।

मारुति-सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो (Baleno) लॉन्चिंग के बाद से ही बाजार में शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही है। यही कारण है कि बीते पांच साल से सेगमेंट में एक से एक दिग्गज प्रतिस्पर्धी कार आने के बावजूद मारुति की बलेनो बिक्री के मामले में सिरमौर बनी रही। कंपनी ने भारत में इस प्रीमियम हैचबैक को 2015 में अपनी प्रीमयिम फ्लैगशिप नेक्सा (Nexa) के तहत बाजार में उतारा था।