मारुति सुजुकी ने लांच की अपनी ये नयी कार, जानिए ये है खासियत

कार के साइज को देखकर आप ये समझ जाएंगे कि ये एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसे रेनॉ मारुति ब्रेजा से मुकाबले के लिए उतार रही है. कार में 16 इंच के बड़े पहिये और अच्छा ग्राउंड क्लियरेंस नजर आ रहा है.

इसके स्टाइलिंग की बात करें तो यहां आपको किसी क्रॉसओवर जैसा शेप दिखाई देगा. एचबीसी में आपको रेनॉ की एमपीवी ट्राइबर से मेल खाती हुए भी कई पार्ट्स मिलेंगे.

क्योंकि ये कार भी ट्राइबर के जैसे CMF-A प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. इसके बंपर, ग्रिल और हुड जैसे बॉडी पैनल्स ट्राइबर के जैसे ही हैं.मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) और हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) जैसी कामयाब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की गाड़ियों को टक्कर देने के लिए रेनॉ (Renault) की एक नई कार तैयार है.

बताया जा रहा है कि रेनॉ ने इस कार को HBC कॉम्पैक्ट एसयूवी नाम दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार की चेन्नई के बाहरी इलाकों में टेस्टिंग के दौरान की तस्वीरें सामने आईं हैं. हालांकि तस्वीरों को देखने के बाद आप कार के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकते, क्योंकि कार पूरी तरह से कवर थी.