भारत में लांच हुई Maruti Suzuki Eeco BS6, जानिए ये है कीमत

मारुति सुजुकी ईको इस ऑटोमेकर का 9वां बीएस6 ऑफरिंग है। मारुति सुजुकी इंडिया के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि हम हमारे कस्टमर्स को रिलाएबल मोबिलिटी सोल्यूशंस प्रोवाइड कराने के लिए कमिटेड हैं।

 

अपनी लॉन्चिंग के एक दशक बाद ईको 84 फीसदी प्री डिटरमाइंड बायर्स को अट्रेक्ट करना कंटीन्यू करता है। फ्रंट और अदर फीचर्स की बात करें तो मारुति सुजुकी ईको अनचेंज्ड है।

अंडर द हूड मारुति सुजुकी ईको बीएस6 1.2 लीटर, फोर सिलेंडर इंजन से इक्विप्ड है। ये 73 बीएचपी और 101 एनएम ऑफ पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से मैटेड है।

ईको लाइनअप में एक सीएनजी वेरिएंट है, जो हाई फ्यूल ईकोनोमी ऑफ 21.8 केएमपीएल डिलीवर करता है।मारुति सुजुकी ईको का बीएस6 कंप्लिएंट वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

मारुति सुजुकी ईको बीएस6 की एक्स शोरूम कीमत दिल्ली में 3.81 लाख से 6.84 लाख रुपए के बीच रहेगी। ये कीमतें सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट्स के लिए है क्योंकि मारुति सुजुकी ने अभी सीएनजी वर्जन के प्राइस रिलीज नहीं किए हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि भारत में 1 अप्रैल 2020 से बीएस6 एमिशन रेगुलेशंस लागू होने जा रहा है।