महाराष्ट्र के स्कूलों में मराठी भाषा को पढ़ना होगा जरुरी, सरकार ने बताई ये बड़ी वजह

कक्षा पहली से छठीं के लिए शैक्षणिक साल 2020-21 से सभी महाराष्ट्र के स्कूलों में मराठी भाषा एक जरूरी विषय बन जाएगी. बता दें कि स्कूल का माध्यम एग्लिश, हिंदी या मराठी कोई भी होने कि सम्भावना है, जहां यह नियम लागू होगा. महाराष्ट्र सरकार द्वारा कल इस विषय में आदेश दिए गए हैं.

प्रदेश के मराठी भाषा मंत्री सुभाष देसाई व दर्शन गायकवाड़, प्रदेश के एजुकेशन मंत्री ने प्रदेश भर के प्राथमिक विद्यालयों में मराठी को जरूरी विषय बनाने के लिए एक मीटिंग की है. यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई थी व इसमें महाराष्ट्र के एजुकेशन विभाग के वरिष्ठ ऑफिसर शामिल हुए थे. मीटिंग में मराठी भाषा विभाग के ऑफिसर व बाल भारती तथा मराठी आयोग के अध्यक्ष भी मौजूद थे.