अतीक के गुर्गों की धरपकड़ जारी, पुलिस ने 15000 रुपये के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

माफिया डॉन अतीक अहमद की हत्या के बाद अब गुर्गों की धरपकड़ जारी है। पुलिस ने अतीक गैंग के 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश अब्दुल कवि के बड़े भाई अब्दुल वली को गिरफ्तार कर लिया है। खबर है कि वली भी कई मामलों में वांछित था। पुलिस को अतीक की पत्नी शाइस्ता को सहयोगी गुड्डू मुस्लिम की भी तलाश है।

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में हत्या की घटना का एसआईटी, फारेंसिक टीम और न्यायिक जांच आयोग की टीम ने गुरुवार को नाट्य रूपांतरण किया ।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसआईटी और अन्य टीमें दोपहर करीब डेढ़ बजे घटनास्थल काल्विन हास्पिटल पहुंची जहां पहले से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। इस दौरान, एडीजी भानु भास्कर, पुलिस आयुक्त रमित शर्मा और संयुक्त पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि भी मौजूद थे।

साल 2005 में हुए राजू पाल हत्याकांड में कवि का नाम भी शामिल है। उसके भाई वली को गुरुवार को पुलिस ने मिन्हाजपुर गांव में गिरफ्तार किया है। खबर है कि वली पहले कोर्ट के सामने सरेंडर करने की तैयारी कर रहा था। एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि इससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।