उच्च हिमालय में आई बड़ी मुसीबत, उत्तर प्रदेश में 59…, बिहार में जारी अलर्ट

उच्च हिमालय क्षेत्र में आए बर्फीले तूफान के चलते जम्मू कश्मीर, उत्‍तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश, हिमाचल समेत उत्तर, पूर्व  मध्य हिंदुस्तान के इलाकों में सर्दी ने जानलेवा शक्‍ल अख्तियार कर ली है.

मौसम विभाग ने पटना समेत बिहार के 38 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. बिहार में बीते दो दिनों में नौ लोगों की मृत्यु हो चुकी है. वहीं उत्तर प्रदेश में बीते दो दिनों में 59 से ज्‍यादा लोगों ने जान गंवाई है.

मौसम विभाग की मानें तो रविवार को स्थितियों में कुछ सुधार नजर आ रहा है. पश्चिम राजस्थान  पश्चिम मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर न्‍यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, उत्तर-पश्चिम हिंदुस्तान के शेष भागों में तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं दर्ज किया गया है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़  दिल्ली में कई स्थानों पर तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बिहार के कई स्थानों पर तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है.

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के कुछ इलाकों में कल तापमान 1.7 तक दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्‍ली-एनसीआर में इस बार वर्ष 1901 के बाद से अब तक दूसरा सबसे ठंडा दिसंबर दर्ज किया गया है. दिल्‍ली में शनिवार को अरेंज अलर्ट जारी किया गया था.

मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली एजेंसी स्‍काइमेट वेदर के मुताबिक, एक निर्बल चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र यूपी  इससे सटे बिहार पर बना हुआ है. इसकी वजह से मौसम  बेकार होने कि सम्भावना है. उत्तर-पछुआ सर्द हवाओं की वजह से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर राजस्थान  यूपी के कई हिस्‍से शीत लहर की चपेट में हैं. यही नहीं इन राज्‍यों के अधिकतर हिस्‍से कोहरे की चपेट में हैं जिसकी वजह से वायु, सड़क एवं रेल परिवहन प्रभावित हुआ है.

आने वाले 31 दिसंबर तक दिल्ली में प्रदूषण बेहद बेकार स्तिथि में बना रहेगा. 31 दिसंबर  1 जनवरी को उम्मीद है की दिल्ली-एनसीआर में बारिश होगी जिससे प्रदूषण के साथ साथ लगातार गिरते तापमान में भी सुधार देखा जायगा. साथ ही साथ उत्तर पश्चिम, पूर्वी एवं मध्य हिंदुस्तान के बड़े हिस्से मे 31 दिसंबर से एक जनवरी के बीच बारिश के साथ कुछ स्थानों पर ओले पड़ने की भी संभावना है. वहीं 30 दिसंबर के बाद अगले 4 से 5 दिनों तक उत्तर-पूर्वी हिंदुस्तान के कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा छा सकता है.
स्‍काईमेट वेदर की मानें तो पश्चिमी तटों पर एक निर्बल ट्रफ उपस्थित है. साथ ही एक अन्य ट्रफ ओडिशा से त्रिपुरा तक बनी हुई है. इससे शनिवार को त्रिपुरा, नगालैंड, दक्षिण असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, ओडिशा के तटीय भागों  उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में केरल, तमिलनाडु, सिक्किम  उप-हिमालयी पश्चिम में एक-दो स्थानों पर हल्‍की बारिश दर्ज की गई. यही नहीं बंगाल की खाड़ी  लक्षदीप में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखी गई.
स्‍काईमेट की रिपोर्ट में बोला गया है कि आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तरी केरल, खाड़ी द्वीप समूह  लक्षदीप क्षेत्र के दक्षिणी भागों में आज गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की आसार है. रविवार के लिए जारी पूर्वानुमान में बोला गया है कि पूर्वी  पूर्वोत्तर राज्यों में तापमान  गिर सकता है. ह‍िमाचल के किन्नौर जिले के कल्पा में तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस देखा गया. यहां सर्दी से एक झरना जम गया. कश्मीर में चिल्लई कलां जारी है. कड़ाके की सर्दी के कारण राज्‍य की डल झील समेत कई जलस्रोत जम गए हैं.