भारत में लांच होने जा रही Mahindra XUV700 , जाने क्या है खासियत

अगर बात करें XUV700 के फीचर्स की तो इसे नए वैश्विक एसयूवी प्लेटफॉर्म W601 पर तैयार किया जाएगा। XUV700 की लंबाई 4,850mm, चौड़ाई 1,920mm, ऊंचाई 1,800mm और व्हीलबेस 2,865mm होगी। XUV700 में बेहद ही लग्जरी केबिन दिया जाएगा जो बेहतरीन फीचर्स से लैस होगा।

इंजन और पावर की बात करें तो Mahindra XUV700 में 2.2 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन दिया जा सकता है जो 184hp की मैक्सिमम पावर के साथ 420Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।

यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार कंपनी इस एसयूवी में एक 2.0 लीटर GDI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी ऑफर कर सकती है।

 Mahindra Auto जल्द ही भारत में अपनी XUV700 को लॉन्च करने जा रही है। ये एक सेवन सीटर एसयूवी होगी जिसमें ग्राहकों को काफी ज्यादा स्पेस मिलेगा।

जानकारी के अनुसार ग्राहकों को इस धाकड़ एसयूवी के डैशबोर्ड पर ट्विन स्क्रीन देखने को मिल सकता है जैसा की लग्जरी कारों में होता है। इस एसयूवी में ग्राहकों को काफी ज्यादा केबिन स्पेस मिलेगा जो लॉन्ग जर्नी को आसान बना देता है।