लखनऊ यूनिवर्सिटी ने 7 जुलई से होने वाले ये एग्जाम किये स्थगित

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने 7 जुलाई से होने वाली अपनी परीक्षाओं को स्थगित करने का ऐलान किया है। लखनऊ यूनिवर्सिटी और इससे जुड़े करीब 170 कॉलेजों के 1.40 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा में बैठने वाले थे।

लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया, ‘7 जुलई से निर्धारित परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है क्योंकि यूनिवर्सिटी परीक्षा के आयोजन के संबंध में सरकार के निर्देश का इंतजार करेगी।’

लखनऊ विश्वविद्यालय ने मुख्य सचिव की ओर से 19 जून को जारी हुए पत्र के बाद सात जुलाई से परीक्षा शुरू करने संबंधी आदेश जारी किए थे।