पेट्रोल‌-डीजल के दाम में आज देखने को मिला ये बदलाव, यहाँ जानिए अपने शहर का रेट

सरकारी तेल कंपनियों ने आज भी पेट्रोल‌ डीजल के दाम में कोई फेरबदल नहीं किया है. आज शुक्रवार को पेट्रोल डीजल की कीमतें (Petrol-Diesel price today) लगातार तीसरे दिन स्थिर बनी हुई हैं.

नए रेट के हिसाब से आज राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 101.49 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मुंबई में भी पेट्रोल 107.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.48 पैसे प्रति लीटर है. अंतरराष्‍ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी और भारी भरकम टैक्‍स की वजह से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्‍तर पर हैं.

शहर  पेट्रोल (रुपये/लीटर)  डीज़ल (रुपये/लीटर)
नई दिल्‍ली 101.49 88.92
मुंबई 107.52 96.48
कोलकाता 101.82 91.98
चेन्‍नई 99.20 93.52
नोएडा  98.79 89.49
बेंगलुरु 104.98 94.34
हैदराबाद 105.54 96.99
पटना 103.99 94.75
जयपुर 108.42 98.06
लखनऊ 98.56 89.29
गुरुग्राम 99.21 89.60
चंडीगढ़ 97.66 88.62

पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई थी.  डीजल की कीमतों में भी 15 पैसे प्रति लीटर की राहत मिली थी. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.49 रुपये और डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर हैं. IOCL हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के रेट्स जारी करता है. आप सिर्फ एक SMS करके अपने शहर का भाव चेक कर सकते हैं.