भारत में लॉंच हुआ Nokia T20 टैबलेट , जाने कीमत से लेकर फीचर

HMD Global ने भारत में Nokia T20 टैबलेट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह पहला टैबलेट है। इसे 3जीबी रैम+32जीबी इंटरनल स्टोरेज (वाई-फाई) और 4जीबी रैम+64जीबी इंटरनल स्टोरेज (LTE) में लॉन्च किया गया है।

टैब के 3जीबी वाले वेरियंट की कीमत 15,499 रुपये और 4जीबी रैम वाले वेरियंट कीमत 16,499 रुपये है। टैब में कंपनी 2000×1200 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 10.4 इंच का LCD पैनल दे रही है। यह टैब 400 निट्स की ब्राइटनेस और SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ आता है। 4जीबी तक की रैम और 64जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस टैब में प्रोसेसर के तौर पर Unisoc T610 SoC चिपसेट दिया गया है।