लॉकडाउन के बीच पेट्रोल-डीजल के दामों में हुआ ये बड़ा बदलाव, जानिये आज का रेट

देश भर में लॉकडाउन लागू होने के बाद लोगों का बाहर निकलना काफी हद तक बंद है और इसका प्रभाव पेट्रोलियम बिजनेस पर पड़ रहा है, जो शहरों में देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन से शहर और जिले में पेट्रोल और डीजल की खपत में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.

इन दिनों लॉकडाउन के बीच भारत की अर्थव्यवस्था काफी ख़राब हो गई है. वहीँ बाजार में कच्चे तेल की कीमत जनवरी से लगातार कम होती दिखाई दे रही है. जबकि कीमतें आधी होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में केवल 10 फीसदी की गिरावट आई है. तेल कंपनियों ने लगभग एक महीने से कीमतों में कटौती नहीं की है. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 69.59 प्रति लीटर और डीजल की कीमत 62.29 प्रति लीटर है.

लॉकडाउन के 21 वें और आखिरी दिन भी पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel) के दाम में कोई बदलाव नहीं देखा गया है. पेट्रोल और डीजल (petrol-diesel) की कीमतों में लगातार स्थिरता का रुख देखने को मिल रहा है.

तेल के दाम में गिरावट आने की सबसे बड़ी वजह दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के चलते कच्चे तेल के दाम 18 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है. कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से देश में 21 दिन का लॉकडाउन है. आज लॉकडाउन (Lockdown) का 21 वां और आखिरी दिन है.