कान के दर्द को दूर करने के लिए करे ये, तुरंत मिलेगा आराम

कान दर्द में गुनगुना जैतून का तेल औषधि का काम करता है। कान का सूनपन भी ठीक करता है।केले के तने का रस निकाल कर कान में डालने से दर्द से राहत मिलती है। अजवाइन और सरसों का तेल मिलाकर डालने से कान दर्द से छुटकारा मिलता है।

 

ऑलिव या बेबी ऑइल को कान में डालने से दर्द में आराम पहुंचता है। प्याज काटकर पतले साफ कपड़े में रखकर पोटली बना लें। पोटली को कान पर रखें। आराम मिलेगा।

शरीर का दर्द कहीं का भी हो परेशानी होती है। दर्द चाहे घुटने, पेट, सिर, दांत या कान का हो बर्दाश्त करना मुश्किल होता है। और जब कान के दर्द की बात हो, तो इसे झेलना आसान नहीं होता।

अगरआप भी कान के दर्द से परेशान हैं तो हम आपके लिए आज इससे निजात पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय लेकर आए हैं। इन घरेलू नुस्खे को आप अपना सकते है। तो आइए जानते हैं इन घरेलू उपाय के बारे में।