लॉन्च हुई Maruti Suzuki S-Presso S-CNG, जानिए ये है कीमत

सेफ्टी के लिए कार में ड्राइवर साइड एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम और चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक जैसे फीचर हैं।

 

S-PRESSO S-CNG का माइलेज 31.2 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। पेट्रोल मॉडल की बात करें तो इसके STD और LXi वेरियंट में 21.4 किलोमीटर और VXi और VXI+ वेरियंट में 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। इस माइक्रो-एसयूवी में मिनी-कूपर से प्रेरित सर्कुलर सेंटर कंसोल, स्मार्टप्ले डॉक और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर दिए गए हैं।

Maruti Suzuki S-Presso CNG को ऑटो एक्सपो में डिस्पले किया था। कंपनी ने इसे लांच कर दिया है। Maruti S-Presso S-CNG को 4.84 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतारा है। इसे चार वेरिएंट LXi, LXi(O), VXi और VXi(O) में बाजार में उतारा गया है।
S-Presso CNG के फैक्टरी फिटेड किट के अतिरिक्त कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वेरियंट के आधार पर पेट्रोल मॉडल वाले फीचर्स मिलेंगे।