भारत में लांच हुई मेड-इन-इंडिया ईएस 300एच , जानिए ये है कीमत

लेक्सस ईएस 300एच में अब बीएस6 मनकों का पालन करने वाला 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा जो हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है।

 

यह पेट्रोल इंजन 178पीएस/221एनएम और इलेक्ट्रिक मोटर 119पीएस/202एनएम का आउटपुट देती है। सम्मिलित रूप से इंजन और मोटर एक साथ 218पीएस की पावर जनरेट करते हैं।

यह ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आती है।लेक्सस ने मेड-इन-इंडिया ईएस 300एच को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह सेडान दो वेरिएंट्स: ”एक्सक्वीसीट” और ”लक्ज़री” में उपलब्ध होगी।

कंपनी ने इनकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः ₹ 51.9 लाख और ₹ 56.95 लाख (एक्स-शोरूम) तक की है। अब तक ईएस भारत में केवल एक ही वेरिएंट (अल्ट्रा लक्ज़री वेरिएंट) में आती थी.

जिसकी कीमत 59.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी। जानकारी के लिए बता दें कि एलसी 500एच की लॉन्चिंग के दौरान ही लेक्सस ने ईएस 300एच को भारत में बनाने की घोषणा की थी।