भारत में लांच हुआ Samsung Galaxy Tab S8, जाने शानदार फीचर

सैमसंग ने भारत में अपनी गैलेक्सी टैब S8 (Samsung Galaxy Tab S8) सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत तीन टैब- Galaxy Tab S8, Tab S8+ और Tab S8 Ultra की एंट्री हुई है। 8जीबी रैम+28जीबी (वाई-फाई) वाले टैब S8 की कीमत 58,999 रुपये और इसके 5G वेरियंट की कीमत 70,999 रुपये है।

गैलेक्सी टैब S8+ का 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाई-फाई वेरियंट 74,999 रुपये और 5G वेरियंट 87,999 रुपये है। वहीं, गैलेक्सी टैब S8 अल्ट्रा का 12जीबी रैम+256जीबी वाई-फाई कनेक्टिविटी वाला वेरियंट 1,08,999 रुपये का आता है। इसके 5G वेरियंट के लिए आपको 1,22,999 रुपये खर्च करने होंगे।

सैमसंग टैब S8 सीरीज की प्री-बुकिंग 22 फरवरी से शुरू होगी। टैब को आप 10 मार्च तक कंपनी की वेबसाइट और सैमसंग के ऑथराइज्ड पार्टनर स्टोर्स पर प्री-बुक कर सकेंगे। टैबलेट्स की सेल 11 मार्च से शुरू होगी।

कंपनी नई टैबलेट सीरीज पर 10 हजार रुपये तक का कैशबैक भी ऑफर करने वाली है। कैशबैरक के लिए आपको HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। इसके अलावा अगर आप गैलेक्सी टैब S8 सीरीज को प्री-बुक करते हैं, तो आपको 22,999 रुपये का कीबोर्ड कवक फ्री मिलेगा।

सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 में आपको 2560×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 11 इंच का LTPS TFT, गैलेक्सी टैब S8+ में 2800×1752 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 12.4 इंच का sAMOLED और टैब S8 अल्ट्रा में 2960×1848 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 14.6 इंच का sAMOLED डिस्प्ले मिलेगा। तीनों टैब में मिलने वाला डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। दमदार साउंड के लिए गैलेक्सी टैब S8 सीरीज में क्वॉड स्पीकर सिस्टम दिया गया है।