भारत में लांच हुआ Realme X50 Pro 5G, जानिए ये है कीमत

कंपनी ने एक उपभोक्ता के ट्वीट का जवाब देते हुए बोला है कि Realme X50 Pro में NavIC की सुविधा दी गई है. साथ ही कंपनी के आने वाले फोन में भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

एक ट्विटर उपभोक्ता ने Realme के CEO माधव सेठ को ट्विटर हैंडल से लिखा है था. उपभोक्ता ने लिखा था कि क्या Realme X50 Pro संसार का पहला Smart Phone है जो NavIC फीचर के साथ पेश किया गया है. इसका जवाब देते हुए ही कंपनी के CEO ने ट्विटर हैंडल से लिखा है है. 

इसके अतिरिक्त माधव सेठ के ट्वीट का रिप्लाई कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारिक फ्रांसिस वैंग ने किय है. इसमें उन्होंने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है.

इसमें Realme X50 Pro फोन NavIC फीचर के जरिए लोकेशन दिखा रहा है. हालांकि, यह बोलना अभी कठिन है कि यह फीचर फोन के सॉफ्टवेयर अधारित होगा या फिर फोन में दिया गया चिपसेट ही ISRO की नेविगेशन टेक्नोलॉजी NavIC को सपोर्ट करेगा.

Realme X50 Pro 5G को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है. अब कंपनी ने जानकारी दी है कि यह फोन ISRO के नेविगेशन सिस्टम NavIC के साथ आता है. इस बात की जानकारी खुद कंपनी के CEO माधव सेठ ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से ट्वीट कर दी है.