भारत में लांच हुई 2020 Honda CRF1100L Africa Twin, जानिए ये है कीमत

नए मॉडल में पहले से ज्यादा पावरफुल और पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 1,084 cc का इंजन है जो 100hp का पावर और 105Nm का टॉर्क पैदा करता है। 2020 Honda Africa Twin में होंडा स्टेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल के साथ अपडेटेड इलैक्ट्रॉनिक्स मिलेगा।

 


नई 2020 Honda Africa Twin पुराने मॉडल के मुकाबले वजन में 5 किलोग्राम तक हल्की है। यह बाइक पहले की तरह 2 ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ मिलेगी।

नई होंडा अफ्रीका ट्विन अडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड DCT ट्रांसमिशन में उपलब्ध होगी। इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज में 2020 Honda Africa Twin में HSTC (होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल) तकनीक दी गई है।

यह अब नई 6 एक्सिस इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट से पावर्ड है। नई मोटरसाइकिल में व्हीली कंट्रोल के तीन लेवल, HSTC के 7 लेवल और इलेक्ट्रॉनिक इंजन ब्रेकिंग के तीन लेवल मिलेंगे।

Honda Motorcycle & Scooter India (HMSI) (होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया) ने नई 2020 Honda CRF1100L Africa Twin Adventure Sports(होंडा CRF1100L अफ्रीका ट्विन अडवेंचर स्पोर्ट्स) भारत में लॉन्च कर दी है।

इस बाइक की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख 35 हजार रुपये से शुरू होगी। यह कीमत बाइक के मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की है।

DCT वेरिएंट की कीमत 16.10 लाख रुपये तय की गई है। अफ्रीका ट्विन दो वेरिएंट में आई है। फिलहाल भारत में इस मोटरसाइकिल का अडवेंचर स्पोर्ट्स वेरिएंट ही मिलेगा।