येलो कोर्सेट ब्रा में कृति खरबंदा ने दिए हॉट पोज़, देख पागल हुए फैस

कृति खरबंदा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो अक्सर अपनी फोटोज़ शेयर कर फैन्स का दिल धड़काती नजर आती हैं। एक्ट्रेस कृति खरबंदा फैशनिस्टा हैं और वो इंस्टाग्राम पर बेहद पॉपुलर भी हैं, तो आइए आपको दिखाते हैं उनकी ये लेटेस्ट फोटोज।

इन तस्वीरों में कृति ने ब्राउन कलर का लैदर कोट और पैंट पहनी है, जिसमें वो बेहद ग्लैमरस वाइब्स देती दिखाई दे रहीं हैं।  कृति ने येलो कलर की कोर्सेट ब्रा को ब्राउन लैदर के ब्लेज़र के साथ फोल्ड-अप स्लीव्स के साथ पेयर किया।