कोरोना के चलते 24 घंटे में हुई इस देश में 900 मौतें, चीन हुआ पीछे

चीन में लगातार दूसरा ऐसा दिन हैं जब कोरोना वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है. चीन में एक भी नया स्थानीय व्यक्ति कोरोना की चपेट में नहीं आया है.

 

हालांकि, वहां 39 इम्पोर्टेड केस सामने आए हैं. इसी के साथ बाहर से आए संक्रमित लोगों की संख्या 228 पहुंच गई है. चीन में कुल 81,155 लोग संक्रमित हैं.

3,248 मौत हो चुकी है और 71,150 लोग ठीक हो चुके हैं.टली में इन दो दिनों में 902 लोगों की मौत हुई है. चीन में अब तक 3248 लोग कोरोना से मौत के मुंह में समा चुके हैं.

इटली में यह संख्या 3400 के पार चली गई है. भारत में कोरोना से 4 मौत हो चुकी हैं और 178 लोग संक्रमित हैं. कोरोना वायरस से पीड़ित देशों में भारत 48वें नंबर पर है. दो दिन पहले भारत 43वें नंबर पर था.

दुनियाभर में कोरोना की महामारी ने अधिकतर देशों में तालाबंदी का माहौल बना दिया है. आपको बता दें की ऐसे में कोरोना के कहर से चीन मौत का सिलसिला थम गया है .

इटली में यह महामारी भयावह रूप ले चुकी है. यहां मौत की संख्या ने चीन में मरने वाले लोगों की संख्या को पीछे छोड़ दिया है. चीन में पिछले दो दिनों में एक भी मौत नहीं हुई है.