जानिए कॉफी पीने के ये फायदे

कुछ विशेषज्ञों ने शोध के नतीजों पर बहुत ही गंभीर शंका जाहिर की है। इन विशेषज्ञों का कहना है कि यह दावे के साथ कतई नहीं कहा जा सकता है कि कॉफी की ही वजह से ही ऐसा हुआ है या फिर कॉफी पीने वाले लोगों के पूरी तरह स्वस्थ जीवनशैली के कारण।

हालांकि ये रिसर्च बहुत सलीके से औऱ बिल्कुल ही सही तरीके से किये जाते हैं और समय समय पर इनसे संबंधित लेख भी पूरी तरह छपते रहते हैं, लेकिन फिर भी आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। अब इन शोधों ये भी पता नहीं चल सकता कि कॉफी के अंदर ऐसा क्या जादुई तत्व है, जिससे कि आयु बढ़ती है।

एक जर्नल में छपे रिसर्च के मुताबिक एक कप अतिरिक्त कॉफी पीने से किसी इंसान की आयु बहुत लंबी हो सकती है। भले ही यह कॉफी डिकैफिनेटेड (कैफिन निकाला गया) ही क्यों ना हो।

एक शोधकर्ता का यह कहना है कि दिन भर में तीन बार कॉफी पीने से आपकी आयु बहुत लंबी हो सकती है। यहां हम आपको यह बता देना चाहते हैं कि ये शोध यूरोप के दस देशों के तकरीबन पांच लाख लोगों पर किया गया, जो कि 35 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के साथ था।