होली के रंग से कैसे बचाएं अपने चेहरे की सुंदरता को , जानिए ये आसान सा तरीका

अगर आपको तेल नहीं पसंद है, तो आप सनस्‍क्रीन भी लगा सकते हैं। 20 एपीएफ युक्‍त सनस्‍क्रीन लगाएं। हालांकि त्‍वचा अधिक रूखी होने पर सनस्‍क्रीन के कुछ देर बाद मॉइश्‍चराइजर लगा सकते हैं।

रंगों से खेलने के बाद त्‍वचा बहुत अधिक रूखी हो जाती है, जिससे खिचाव और खुजली होने लगती है। ऐसे में आप तुरंत मलाई में नींबू मिलाकर लगा लें। आपको तुरंत राहत मिल जाएगी। साथ ही रंगों से त्‍वचा में हो रही जलन में भी आराम मिल जाएगा।

होली से एक दिन पहले रात में त्‍वचा पर तेल से अच्‍छे से मालिश कर लें। आप नारियल, बादाम या जैतून का तेल इस्‍तेमाल कर सकते हैं।
सुबह होली खेलने जाए तब भी त्‍वचा पर अच्छे से तेल से मालिश करें। ताकि पक्‍का कलर त्‍वचा पर टिक नहीं सके।

रंग से आपको खुजली की शिकायत होती है तो आप तुरंत नारियल का तेल लगाएं। इससे भी आराम नहीं मिलता है तो 1 मग पानी में 1 चम्‍मच सिरका डालकर त्‍वचा पर लगाएं। त्‍वचा पर तब भी कोई असर नहीं होता है तो आप डॉक्‍टर से जरूर संपर्क करें।

होली पर रंगों से खेलना लाजमी है, लेकिन केमिकल युक्‍त कलर आपकी त्‍वचा को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में त्‍वचा का ख्‍याल रखना बेहद जरूरी है। ध्‍यान नहीं रखने पर वह बेजान और सूखी हो जाती है। होली खेलने से पहले आप कुछ आसान टिप्‍स फॉलो कर सकते हैं जो केमिकल युक्‍त कलर से स्‍कीन का बचाव करेगी।