केएल राहुल को लेकर विराट कोहली ने दिया ये बड़ा बयान, कहा ख़राब फ़ॉर्म के चलते…

विराट कोहली ने राहुल (KL Rahul) की ख़राब फ़ॉर्म को लेकर आलोचना करने वाले लोगों को निशाने पर लेते हुए अपने साथी खिलाड़ी का बचाव किया और कहा कि लोगों को तो कुछ न कुछ कहने के लिए चाहिए ही होता है. इस दौरान कोहली ने अपनी बात रखते हुए कहा कि,

‘ये इन-फ़ॉर्म और आउट ऑफ़ फ़ॉर्म के मसले पर मुझे एक मशहूर गाने की याद आती है, जो कुछ इस तरह था कि ‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना, छोड़ो बेकार की बातों में कहीं बीत न जाए रैना’. क्रिकेट से बाहर के लोगों में धैर्य की काफ़ी कमी देखने को मिल रही है और सबका अपना अपना विचार होता है.’

जिसके बाद केएल राहुल (KL Rahul) के सीरीज़ के पांचवें और आखिरी मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ा था. बैंगलोर के 29 वर्षीय बल्लेबाज़ की ख़राब फ़ॉर्म के बाद क्रिकेट बिरादरी में तमाम लोग आलोचक की भूमिका में आए और राहुल के खेल पर सवाल उठा रहे हैं. इसी सिलसिले में भारतीय कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) ने केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर बड़ा बयान दिया है.

भारतीय सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) पिछले कुछ समय बल्ले से ज़्यादा अच्छी फ़ॉर्म में नज़र नहीं आ रहे हैं. हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच खत्म हुई टी20 सीरीज़ राहुल के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं थी. इस सीरीज़ के 4 मैचों में उनके बल्ले से केवल 1,0,0 और 14 का स्कोर बनाया था.