Kia Sonet ने Maruti Brezza और Hyundai Venue को किया पीछे , जानिए ये है कीमत

 इस कार में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2लीटर नेचुरली एस्पिरेटिड पेट्रोल इंजन दिया गया है। मार्केट में सबसे ज्यादा मांग सोनेट के पेट्रोल नेचुरली एस्पिरेटिड की है। इसके अलावा सेानेट में रिफाइंड 1.5 CRDi डीजल इंजन भी मिलता है।

 

माइलेज की बात करें तो इसके 1.2-लीटर पेट्रोल MT मे 18.4kmpl, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल iMT 18.2kmpl, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल डीसीटी- 18.3kmpl, 1.5-लीटर डीजल MT- 24.1kmpl और 1.5-लीटर डीजल AT 19kmpl का माइलेज देने में सक्षम है। वहीं इस कार की कीमत महज 6.71 लाख से शुरू होती है।

कंपनी की नवंबर की कुल सेल की बात करें तो कंपनी ने कुल 21,022 गाड़ियां सेल की है। जिसमें किआ सेल्टोस की नवंबर 2020 में 9,205 यूनिट सेल की गई हैं। बताते चलें, कि सितंबर 2020 में Sonet को लॉन्च किया गया था। जिसकी अब तक 50,000 से अधिक बुकिंग की जा चुकी हैं।

भारत में सभी वाहन निर्माता कंपनियां ने नवंबर सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जिनमें हाल ही में लॉन्च की गई किआ सोनेट ने रिकोर्ड ब्रिकी की है। किआ मोटर्स इंडिया ने घोषणा की है कि उसने नवंबर 2020 में अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की 11,417 यूनिट सेल की हैं।

बता दें, भारत में कोरोना के बाद के ये आंकड़े किसी भी कार के लिए काफी सराहनीय है। वहीं यह कार भारत में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई है।