केरल में बढ़ रहे कोरोना के मामले , 75 लोगों की हुई मौत

केरल में सोमवार को बीते 24 घंटे में 29,836 नए मामले आए और 75 लोगों की मौत हो गई। वहीं रविवार के आंकड़े की बात करें तो यहां बीते 24 घंटे मेंकोरोना के 31,265 मामले सामने आए थे और 153 लोगों की मौत हो गई थी।

वहीं शनिवार को केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 32, 809 नए मामले सामने आए थे जबकि 179 लोगों की मौत हुई थी। बता दें कि भारत के दो राज्य केरल और महाराष्ट्र में अभी सबसे अधिक पॉजिटिविटी रेट है। केरल के सात जिले (एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझीकोड, पलक्कड़, कोल्लम और कोट्टायम) में रोजाना 2000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

महाराष्ट्र में रविवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,666 नए मामले दर्ज किए गए थे और 131 लोगों की मौत हो गई। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 52,844 हो गई।

वहीं राज्य में शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,831 नए मामले सामने आए थे और 126 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 4,654 नए मामले सामने आए थे जबकि 170 लोगों की मौत हो गई थी।

देश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार की तरफ से लगातार चेतावनी जारी की जा रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि कहीं इस बार केरल और महाराष्ट्र के रास्ते देश में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक तो नहीं दे रही।