केजरीवाल ने किया बड़ा एलान, कहा अब दिल्ली में सिर्फ 2310 रुपये में मिलेगा ये…

राजधानी दिल्ली (Delhi) में पानी को लेकर हो रही सियासत के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने बड़ा ऐलान किया है

केजरीवाल ने शुक्रवार को घोषणा की कि दिल्ली में अब पानी  सीवर के नए कनेक्शन के लिए सिर्फ 2310 रुपये ही देने होंगे उन्होंने बोला कि डेवलपमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर चार्ज भी अब दिल्ली के लोगों से नहीं लिया जाएगा

केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने बोला कि दिल्ली में पहले पानी  सीवर के नए कनेक्शन के लिए  200 मीटर के प्लाट पर 1,14,110 रुपये देने पड़ते थे, जबकि 300 मीटर के प्लॉट के लिए 1,24,110 रुपये चुकाने होते थे यह राशि बेहद थी लेकिन अब इतने बड़े शुल्क खत्म करने से दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी उन्होंने बोला कि अब चाहे कितना भी बड़ा प्लॉट हो, सभी को महज 2,310 रुपये बतौर चार्ज देने होंगे

केजरीवाल के मुताबिक, सीवेज कनेक्शन नहीं लेने के पीछे एक बड़ा कारण भिन्न-भिन्न तरह के शुल्क होते हैं हालांकि, सरकार ने विकास शुल्क 500 रुपये प्रति मीटर से घटाकर 100 रुपये कर दिया था फिर भी लोग आगे नहीं आ रहे हैं लेकिन अब शुल्क माफ करने से लोग कनेक्शन लेंगे

‘मैं राजनीति में नहीं पड़ना चाहता’

सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में पानी को लेकर गंदी पॉलिटिक्स हो रही है कुछ लोग पानी लेकर सियासत कर रहे हैं लेकिन मैं इस पॉलिटिक्स में नहीं पड़ना चाहता मेरा उद्देश्य दिल्ली के लोगों को साफ पानी पहुंचाना है अगर किसी को शिकाय है कि हमें गंदा पानी मिल रहा है तो हमें बताए हम उसे अच्छा करा देंगे इससे ज्यादा मैं किसी भी पॉलिटिक्स में नहीं पड़ना चाहता ‘