केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान: कहा अब दिल्ली में पैदा होगा सिर्फ…

 हाल ही में दिल्ली सरकार ने खेतों में सोलर पैनल लगाकर बिजली पैदा करने की स्कीम को आगे बढ़ाने के लिए तेजी से कार्य की प्रक्रिया को बढ़ा दिया है

जाँच फरवरी से मार्च तक दिल्ली के खेतों में बिजली का उत्पादन प्रारम्भ होने कि सम्भावना है वही दिल्ली के दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली  उत्तर पश्चिमी दिल्ली जिलों में इस स्कीम पर तेजी से कार्य किया जा रहा है वही दिल्ली सरकार किसानों के खेतों में सोलर पैनल लगाकर बिजली पैदा करने की स्कीम के लिए रेट तय करने के लिए टेंडर जारी करने की तैयारी कर रही है स्कीम में आने के लिए किसानों को राजस्व विभाग के लोकल डिप्टी कमिश्नर के यहां आवेदन करना होगा

दिल्ली कैबिनेट ने दी मंजूरी:मिली जानकारी एक मुताबिक दिल्ली कैबिनेट ने जुलाई 18 में सीएम किसान आय बढ़ोत्तरी योजना को मंजूरी दी थी यह सारे देश में अपनी तरह की इकलौती योजना है एक वरिष्ठ ऑफिसर ने बताया कि इसकी मदद से दिल्ली के किसानों की आय तीन गुना अधिक हो जाएगी यह दिल्ली सरकार के ग्रीन बजट का भाग है इसके तहत कृषि योग्य धरती पर तयशुदा ऊंचाई पर सोलर पैनल लगाए जाने वाले है जंहा पैनल लगाने का कार्य व्यक्तिगत कंपनियां करेंगी कंपनी 25 वर्ष का समझौता करेगी 6 एकड़ धरती पर हर वर्ष 13 लाख यूनिट बिजली पैदा होगी 6 एकड़ धरती पर प्रतिदिन एक मेगावाट बिजली पैदा होने की उम्मीद है हर 15 दिन पर सोलर पैनलों की पानी से सफाई की जाती है इससे किसानों को खेतों की सिंचाई में भी मदद मिलेगी

क्या है स्कीम:
-किसानों को एक वर्ष में एक लाख रुपये प्रति एकड़ मिलेगी धनराशि 
-इसमें हर वर्ष 6 फीसद का होगा इजाफा
-2025 में यह पहुंच जाएगा प्रतिवर्ष चार लाख रुपये प्रति एकड़ की दर पर
-फिलहाल किसानों की एक एकड़ से 20-30 हजार की होती है कमाई 
-किसानों को हर एकड़ पर वर्ष भर में मिलेगी 1000 यूनिट मुफ्त बिजली
-एक मेगावाट का सोलर प्लांट लगाने के लिए 6 एकड़ जमीन की होगी जरूरत
-न्यूनतम 3.5 मीटर की ऊंचाई पर लगेंगे सोलर पैनल 
– इससे ट्रैक्टर आदि कृषि उपकरणों को चलाने में नहीं होगी परेशानी
– पीपीपी मॉडल पर व्यक्तिगत कंपनियां लगाएंगी पैनल
-दिल्ली सरकार खरीदेगी बिजली
– मौजूदा 9 रुपये प्रति यूनिट की स्थान 4-5 रुपये प्रति यूनिट में मिलेगी बिजली
– दिल्ली सरकार को 400-500 करोड़ रुपये की होगी बचत