कटरीना कैफ ने शेयर की ये फोटो , देख फैस हुए घायल

कटरीना कैफ और विकी कौशल जब से शादी के बंधन में बंधे हैं उन्हें स्पॉट किए जाने से लेकर लेटेस्ट तस्वीरों तक की चर्चा है। कटरीना इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। उनके हर एक पोस्ट से लेकर कमेंट तक सुर्खियां बटोर रहा है। शादी के बाद कटरीना और विकी अपने नए आलीशान घर में शिफ्ट हो गए हैं।

अब पहली बार कटरीना ने अपने इस घर की झलक दिखाई है। उन्होंने जो तस्वीरें पोस्ट की हैं उसमें वह सोफे पर बैठी नजर आ रही हैं और अलग-अलग अंदाज में पोज दे रही हैं।

इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए उन्होंने कोई कैप्शन तो नहीं लिखा बस घर का इमोटिकॉन बनाया। पोस्ट के लोकेशन में उन्होंने ‘होम स्वीट होम’ लिखा है। कटरीना की इस तस्वीर पर एक फैन ने लिखा- ‘आप बहुत प्रिटी लग रही हैं और आपका मंगलसूत्र कमाल का है।’ एक अन्य फैन कहती हैं, ‘आपने ये तस्वीर शेयर कर मेरी इच्छा पूरी कर दी।’ एक यूजर लिखते हैं, ‘खुश तो हो ना ससुराल में दीदी?’ एक दूसरे यूजर ने कहा- ‘प्रिटी-प्रिटी।’