कर्म-योगी या दार्शनिक

कोरोना की जंग में जहा पूरा विश्व परेशांन है, उससे लड़ने के लिए नित- नए प्रयोग हो रहे है और सार्थक परिणाम भी देखे जा रहे है ,
लगातार पीड़ित आबादी की देश विदेश से मदद और न जाने इस वायरस को जल्द से जल्द ख़त्म करने की तमाम कोशिस हो रही है, वही कुछ लोग इसे मजाक कहे या उनकी दार्शनिकता जो ऐसे बयान बाज़ी करते है |
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना को लेकर एक अजीबो गरीब बयाान दिया है, जिससे वो सोशल मीडिया पे जम कर ट्रोल हुए है
उन्होंने अपने मुखारबिंदु से ये कहा कि कोरोना एक जीवित जीव है ,जिसे जीने का अधिकार है| रावत ने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान ये कहा की देखा जाये, तो बाकि लोगो की तरह ,इसे भी जीने का अधिकार है लेकिन हम खुद को सबसे बुद्धिमान समझते है और इसे ख़त्म करने की तैयारी कर रहे है।
इसलिए वह वायरस लगातार खुद को बदल रहा है
इस बयांन के बाद सोशल मीडिया पे जम के ट्रोल किया जा रहा है