कोरोना का खौफ या तैयारी, UP 80 में है योगी की पहरेदारी

योगी जी के त्वरित निर्णय लेने की वजह से जहा आगरा में लगातार केस घटते जा रहे है, वही खतरा अभी टला नहीं फिर भी जनता के साथ कदम से कदम मिलाते हुए आगरा के 228 गावो के पंचायत भवन, स्कूल आदि को हॉस्पिटल में तब्दील किया जा रहा है, जहा पे डॉक्टर्स की टीम और जीवन रक्षक वस्तुओ की व्यवस्था भीं की जा रही है, जिससे किसी भी स्थिति में निपटा जा सके |

योगी जी की रैपिड रेस्पॉन्स टीम लगातार नजर बनाये हुए है|
योगी जी का निर्देश है की सभी लोग मास्क अवश्य लगाए और उनके अनुरोध का आगरा वासियो में पालन होता भी दिखाई दे रहा है
आपकी जानकारी के लिए बता दू की आगरा के 690 गावो में कोरोना के कारण हालात ख़राब है

कोरोना के साथ ब्लैक फंगस का भी प्रकोप देखने को मिल रहा है जिससे लोगो में और चिंता का माहौल व्याप्त है
आगरा में 22462 लोग स्वस्थ हो चुके है, शुक्रवार को केवल 3 मौत रिपोर्ट हुई, सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्या 314 हो चुकी है
इन सबके बीच ठीक होने की दर बढ़कर 91.36 फीसदी पे आ चुकी है