ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक पुलिसकर्मी के साथ किया ऐसा, लोग बोले- नेता हो तो ऐसा

ये पूरा नजारा किसी ने अपने मोबाइल वीडियो में कैद कर लिया। अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि कमलनाथ सरकार के गिराए जाने के 1 साल पूरे होने पर कांग्रेस लोकतंत्र सम्मान दिवस मना रही है।

 

वहीं सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला बोला है। सिंधिया ने कहा है कि कांग्रेस ने 15 महीनों के दौरान प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या की थी, लेकिन अब भी जनता का मत स्वीकार करने को तैयार नहीं है।

दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार सुबह भोपाल में थे। वे स्टेट हैंगर से श्यामला हिल्स स्थित अपने बंगले पर जा रहे थे। रास्ते में उनके काफिले की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी गिरकर जख्मी हो गया।

ज्योतिरादित्य सिंधिया तुरंत अपनी कार से उतरे और रुमाल निकालकर उसके सिर पर लगाकर बहते हुए खून को रोकने लगे। पुलिसकर्मी का हाल पूछा और थोड़ी देर रूककर अस्पताल ले जाने को कहा।

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक ऐसा काम कर दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सिंधिया ने एक चोटिल पुलिसकर्मी के सिर में बह रहे खून को तुरंत अपने रूमाल से पोंछा और अस्पताल भिजवाया।