अभी – अभी ईरान में अचानक हुआ ऐसा, इस देश पर लगा…

आपको बता दें  मुताबिक रॉकेट कहा से दागा गया है इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

 

एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से कहा कि इसमें किसी के हताहत होने की भी खबर नहीं है। दुजेल बगदाद से 50 किमी (30 मील) उत्तर में है। बगदाद से लगभग 80 किलोमीटर (50 मील) उत्तर में बलाद बेस है।

अमेरिका -ईरान के तनाव के बीच फंस गया है इराक, दोनों मुल्क इराक के ज़रिये एक दूसरे पर बन्दूक ताने हुए है. वहीँ इराक पर मिसाइल हमला भी हो रहा है.

वहीं आपको बता दें कि इस हमले के बाद कुछ लोगों का कहना है कि इस हमले में अमेरिका का हाथ हो सकता है, लेकिन कुछ और लोगों का कहना है कि इस मिसाइल दागने में ईरान का हाथ है जो अमेरिका से बदला लेना चाह रहा था. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

इसी बीच खबर है कि इराक के उत्तरी सलाउद्दीन प्रांत में दूजेल जिले के फदलान इलाके में गुरुवार रात एक रॉकेट गिरने की खबर है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिस इलाके में रॉकेट गिरा है वो इलाका बलाद हवाई अड्डे के करीब है, जिसमें अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी है।