कोरोना वायरस से राहत के लिए जजों ने दान किया एक दिन का वेतन

नई दिल्ली ।। CORONA संक्रमण से राहत के लिए जिला एवं सत्र न्यायालय के ५१ जजों ने अपना एक दिन का वेतन दान किया है। २ लाख ६५ हजार रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा किए जाएंगे।

देश में CORONA संक्रमण के कारण रोज कमाने खाने वाले लोगों की आर्थिक हालत खराब हो गई है। पीड़ितों की राहत के लिए लोग दान कर रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए जिला एवं सत्र न्यायालय के जजों ने भी अपना एक दिन का वेतन दान कर दिया, जिससे जरूरतमंदों की मदद हो सके।

बार एसोसिएशन के सचिव पवन पाठक का कहना है कि पीएम व सीएम राहत कोष में दान करने की भी अपील की है, जिससे आम आदमी की मदद हो सके। इसके अलावा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य भी सहायता के लिए आगे आए हैं। इन सदस्यों ने उन वकीलों की मदद के लिए दान किया, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।