जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कहा अब वो लाश रही हैं ये…

कांग्रेस पर हमला करते हुए नड्डा ने कहा, “राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में इन्होंने (कांग्रेस) कहा था कि वो किसानों का ऋण 7 दिन में माफ करेंगे, नहीं तो मुख्यमंत्री जाएगा। एक मुख्यमंत्री को तो जनता ने ही हटा दिया, बाकी मुख्यमंत्रियों को आप कब हटाने वाले हैं? झूठ की पुलिंदा का नाम कांग्रेस पार्टी है।”

उन्होंने आगे कहा, “राहुल गांधी की जानकारियां बहुत सीमित हैं, उनको असम की संस्कृति का ज्ञान थोड़ा कम है। अवसरवादी राजनीति करने वाले लोगों और डूबते को तिनके का सहारा ही काफी होता है तो ऐसे लोग बदरुद्दीन को ही पकड़ के चलेंगे।

कांग्रेस पार्टी जहां भी जाएगी घोटाला करेगी। इनको सेवा का ‘स’ भी टच नहीं करता है, यही इनका इतिहास रहा है। ये इतना उद्देश्यविहीन प्रोजेक्शन देते हैं कि वो कांग्रेस के मानसिक दिवालियेपन की कहानी कहता है।”

पहले दो चरणों की वोटिंग पर नड्डा बोले कि पश्चिम बंगाल के नतीजे इस बार चौंकाने वाले आएंगे। ममता के राज की छुट्टी करने के लिए बंगाल की जनता आतुर बैठी है, पहले दो चरण में ये साफ हो गया है कि टीएमसी साफ और बीजेपी आ रही है।

नंदीग्राम में भी बीजेपी की ​जीत निश्चित है। असम ने बीजेपी-एनडीए को समर्थन देने का मन बना लिया है। चरण 1 और 2 में, लोगों ने एकतरफा निर्णय लिया है। चरण 3 के लिए भी उनका निर्णय स्पष्ट है। मुझे अपनी रैलियों में भारी भीड़ दिख रही है, पूरे असम ने बीजेपी-एनडीए को वोट देने का फैसला किया है। हम यहां सरकार बनाएंगे।

जेपी नड्डा ने कहा, “ये ममता बनर्जी की रणनीति है, वो जानती हैं। लेकिन, उनके पास जानकारी है कि वो किसी दूसरे निर्वाचन क्षेत्र से भी चुनाव लड़ने का सोच रही हैं। उनके लोगों ने उन्हें ये बताया है। उनके घर के लोग ही बता रहे हैं। इसकी गारंटी वो नहीं लेते, लेकिन यह तय है कि वह नंदीग्राम में वो हार रही हैं।”

पश्चिम बंगाल में इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और टीएमसी के बीच घमासान जारी है। दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर निशाना साधने से पीछे नहीं रह रही हैं।

इसी बीच, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बार फिर से भरोसा जताया है कि पश्चिम बंगाल और असम में बीजेपी की सरकार बन रही है। इसके साथ ही उन्होंने टीएमसी और कांग्रेस पर तंज भी कसा है। जेपी नड्डा ने कहा कि ‘ममता बनर्जी दूसरी सीट से लड़ने का मन बना रही हैं, ये जानकारी खुद ममता के लोगों ने ही उन्हें दी है।’