बिजली विभाग में निकली नौकरी, जल्द करे आवेदन , मिलेगी इतनी तनख्वाह

भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विवि से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। कंप्यूटर पर आपकी हिन्दी टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।

 

उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी। कैसे होगा चयन – यूपीपीसीएल अकाउंट क्लर्क (लेखा लिपिक) के पदों पर ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव टेस्ट के जरिए सेलेक्शन किया जाएगा।

आवेदन शुल्क – सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के लिए 1000 रुपये। यूपी के एससी व एसटी के लिए 700 रुपये। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एसबीआई चालान के जरिए कर सकते हैं।

पद का नाम – अकाउंट क्लर्क (Lekha Lipik) पदों की संख्या – 102 अनारक्षित पद – 45  आर्थिक कमजोर वर्ग – 10 पद ओबीसी (एनसीएल) – 27 पद एससी – 18 पद एसटी – 02 पद पे स्केल – 27,200 रुपये प्रति माह से लेकर 86,100 रुपये प्रति माह तक (लेवल 4 के अनुसार)

उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी नौकरियां निकली हैं। ये भर्तियां अकाउंट क्लर्क के पदों पर होने जा रही हैं। लेवल-4 के अनुसार सैलरी 86000 रुपये प्रति माह तक दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) की वेबसाइट upenergy.in पर इसके लिए ऑनलाइन आवदेन की प्रक्रिया जारी है। अब आवेदन करने के लिए कुछ ही दिन बचे हैं। इस वैकेंसी के लिए यूपीपीसीएल द्वारा जारी नोटिफिकेशन और ऑनलाइन आवेदन के लिंक्स आगे दिए जा रहे हैं।