बैंक में क्लर्क के पदों पर निकली नौकरी , बिना देरी के करे आवेदन

नैनीताल बैंक ने मैनेजमेंट ट्रेनी और क्लर्क के 100 पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें मैनेजमेंट ट्रेनी के 50 और क्लर्क के लिए भी 50 पद हैं।

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी 2022 से शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2022 है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को पर जाकर आवेदन करना होगा।

दोनों पदों के लिए योग्यता
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन।
क्लर्क पद के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना जरूरी।

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से अधिक और 30 साल से कम होनी चाहिए।

वेतनमान – 
क्लर्क – 17900-1000/3-20900-1230/3-24590-1490/4-30550-1730/7-42660-3270/1-45930-1990/1-47920 व अन्य भत्ते
मैनेजमेंट ट्रेनी – करीब 30 हजार रुपये प्रति माह वेतन