असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर निकली नौकरी , जानिए आवेदन की लास्ट डेट

इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट, एडमिनिस्ट्रेशन, मैटेरियल मैनेजमेंट या हॉस्पिटल मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री होनी चाहिए.

 

गौर करने वाली बात यह है कि सभी उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले एमपी रोजगार पंजीयन करना अनिवार्य होगा. इन पदों के लिए उम्र सीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है.

सामान्य वर्ग या अन्य राज्यों के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये और एमपी रिजर्व कैटेगरी के लिए 500 रुपये है. आवेदन फॉर्म में गलती होने पर आप 50 रुपये करेक्शन चार्ज देकर उसमें संशोधन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 16 जुलाई 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 15 अगस्त 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 15 अगस्त 2021
फॉर्म करेक्शन की अंतिम तारीख- 17 अगस्त 2021
परीक्षा की तारीख- 24 अक्टूबर 2021

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने पिछले दिनों असिस्टेंट मैनेजर के तमाम पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी. इन 63 पदों पर योग्य उम्मीदवार 15 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

खास बात यह है कि कमीशन ने भर्ती परीक्षा की तारीख का भी ऐलान कर दिया है. इसके मुताबिक राज्य के विभिन्न शहरों में 24 अक्टूबर 2021 को यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस भर्ती परीक्षा को पास कर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट में नियुक्त किया जाएगा.

यहां देखें कैटेगरी वाइज वैकेंसी डिटेल
नोटिफिकेशन के मुताबिक जनरल के 17, ओबीसी के 17, ईडब्ल्यूएस के 6, एसस के 10 और एसटी के 13 पदों पर यह भर्ती होनी है. कुल पदों की संख्या 63 है.