ड्राइवर के पदों पर निकली नौकरी , 10वीं पास करे आवेदन

योग्यता  10वीं पास एवं ड्राइविंग लाइसेंस आयु सीमा  18 से 27 वर्ष। एससी, एसटी को आयु में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

चयन  लिखित परीक्षा व स्किल टेस्ट। प्रोबेशन पीरियड दो साल का रहेगा।  वेतनमान – 19900-63200 रुपये  आवदेन फीस  सामान्य – 300 रुपये एससी, एसटी, महिला, दिव्यांग- 150 रुपये

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ( एनआईईएलआईटी ) ने स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर भर्ती निकाली है। कुल 11 वैकेंसी है। इनमें 5 पद अनारक्षित हैं।

ईडब्ल्यूएस के लिए 1, ओबीसी के लिए 3, एससी-एसटी के लिए 1-1 पद आरक्षित है। इच्छुक उम्मीदवार  पर जाकर 14 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।