कोरोना के चलते इस बार 15 अगस्त हो होगा ये, लाल किले पर… पूरी तरह से…

दिल्ली पुलिस से मिली खबर के मुताबिक, इस बार सुरक्षा इंतजाम भी कड़े किए गए हैं। 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं सुरक्षाकर्मियों के लिए मचान बनाए गए हैं, जहां से वो निगरानी कर सकेंगे।

प्रति वर्ष लाल किले पर होने वाले भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में 25 हजार मेहमान शामिल होते हैं, लेकिन इस बार केवल 5 हजार लोगों को बुलाया गया है।

लेकिन इस बार बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें नहीं बुलाया जा रहा है। बच्चों के स्थान पर इस बार 500 एनसीसी कैडेट्स को बुलाया जा रहा है। वहीं इस बार कोरोना वारियर्स को समारोह में आमंत्रित किया गया है।

इस वर्ष कार्यक्रम में आने वाले वीआईपी मेहमानों की सूची को छोटा कर दिया गया है। वहीं कुर्सिोयों को दो गज की दूरी पर लगाया जा रहा है। हर साल 10 हजार बच्चे लाल किले पर होने वाले 15 अगस्त समारोह में शामिल होते हैं।

लाल किले पर हर साल होने वाला स्वतंत्रता दिवस समारोह इस बार उतना भव्य नहीं होगा जितना बीते सालों में होता आया है। कोविड-19 संकट से बचाव के तहत इस बार मेहमानों की संख्या कम होगी।

कोविड-19 काल के इस दौर में आम जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है। वहीं त्योहारों के रंग भी फीके हो गए हैं। ऐसे में कैसा होगा साल 2020 का 15 अगस्त समारोह, ये सवाल सभी के मन में है।