एक बार फिर केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को दिया ये बड़ा तोहफा, कहा रात 12 बजे से होगा लागू

दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की कमान संभाल ली है.

आपको बता दें कि आज रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रिमंडल के छह सहयोगियों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

इसी दौरान कुछ मंत्रियों के तरफ से ली गई शपथ चर्चा में है क्योंकि तीन मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ लेते वक्त परंपरा से हटकर शपथ ली.

केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के बाद तीसरे स्थान पर शपथ लेने आए गोपाल राय ने आजादी के शहीदों की शपथ ली, जबकि आमतौर पर ईश्वर या सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञान के नाम पर शपथ ली जाती है.

आपको बता दें कि गोपाल राय दिल्ली के बाबरपुर से विधायक हैं और पिछली सरकार में श्रम, रोजगार, विकास और सामान्य प्रशासन विभागों की कमान संभाल चुके है.

बता दें कि गोपाल राय ने अन्ना आंदोलन के वक्त से ही केजरीवाल के साथ हैं. उन्होंने अन्ना आंदोलन में भी सक्रिय भूमिका निभाई थी.

आज आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. शपथ ग्रहण के बाद रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए मुफ्त योजनाओं पर विपक्ष की टिप्पणियों पर भी जवाब दिया है.