अब गाड़ी में पेट्रोल डलाने के लिए हैलमेट के साथ लेकर चलना होगा ये, नहीं लगेगा भारी जुर्माना

  • रविवार को पेट्रोल-डीजल की मूल्य में तेजी आई है.

 

  • देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल की मूल्य में औसतन 14 पैसे प्रति लीटर बढ़ी है.
  • डीजल का दाम 19 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया है.

विस्तार

तेल कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल  डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. इससे पहले शनिवार को पेट्रोल की कीमतों में किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं हुआ था. आज देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल की मूल्य में औसतन 14 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. वहीं डीजल का दाम औसतन 19 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया है.

चार महानगरों में इतना है पेट्रोल-डीजल का दाम

बढ़ोतरी दे बाद चार महानगरों में यानी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई  चेन्नई में पेट्रोल की मूल्य क्रमशः 74.88 रुपये प्रति लीटर, 77.54 रुपये प्रति लीटर, 80.53 रुपये प्रति लीटर  77.85 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल की बात करें, तो दिल्ली में एक लीटर डीजल की मूल्य 67.60 रुपये हो गई है, कोलकाता में 70.02 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 70.93 रुपये प्रति लीटर  चेन्नई में 71.48 रुपये प्रति लीटर.

अन्य प्रमुख शहरों में यह रही पेट्रोल की कीमत

शहर पेट्रोल की मूल्य (29 दिसंबर 2019)  पेट्रोल की मूल्य (28 दिसंबर 2019) 
नई दिल्ली 74.88 रुपये 74.74 रुपये
कोलकाता 77.54 रुपये 77.40 रुपये
मुंबई 80.53 रुपये 80.40 रुपये
चेन्नई 77.85 रुपये 77.70 रुपये
गुड़गांव 74.22 रुपये 74.29 रुपये
नोएडा 76.09 रुपये 75.93 रुपये
चंडीगढ़ 70.81 रुपये 70.67 रुपये
लखनऊ 76.11 रुपये 75.96 jरुपये
आगरा 76.13 रुपये 75.99 रुपये
अलीगढ़ 76.25 रुपये 75.98 रुपये
इलाहाबाद 76.22 रुपये 76.29 रुपये
गाजियाबाद 75.85 रुपये 75.79 रुपये
वाराणसी 76.25 रुपये 76.34 रुपये
भोपाल 82.96 रुपये 83.26 रुपये
इंदौर 83.20 रुपये 83.24 रुपये
बीकानेर 80.65 रुपये 80.79 रुपये
जयपुर 78.80 रुपये 78.93 रुपये
जैसलमेर  80.77 रुपये 79.61 रुपये

इतना हुआ एक लीटर डीजल का दाम

शहर डीजल की मूल्य (29 दिसंबर 2019) डीजल की मूल्य (28 दिसंबर 2019) 
नई दिल्ली 67.60 रुपये 67.41 रुपये
कोलकाता 70.02 रुपये 68.83 रुपये
मुंबई 70.93 रुपये 70.73 रुपये
चेन्नई 71.48 रुपये 71.27 रुपये
गुड़गांव 66.50 रुपये 66.30 रुपये
नोएडा 67.79 रुपये 67.55 रुपये
चंडीगढ़ 64.40 रुपये 64.22 रुपये
लखनऊ 67.84 रुपये 67.60 रुपये
आगरा 67.83 रुपये 67.49 रुपये
अलीगढ़ 67.96 रुपये 67.47 रुपये
इलाहाबाद 67.97  रुपये 68.03 रुपये
गाजियाबाद 67.52 रुपये 67.48 रुपये
वाराणसी 68 रुपये 68.14 रुपये
भोपाल 73.77  रुपये 73.59 रुपये
इंदौर 74.02 रुपये 73.85 रुपये
बीकानेर 74.47 रुपये 74.38 रुपये
जयपुर 72.74  रुपये 73.25 रुपये
जैसलमेर  74.59 रुपये 73.60 रुपये

प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत

बता दें कि प्रति दिन प्रातः काल छह बजे पेट्रोल  डीजल की कीमतों में परिवर्तन होता है. प्रातः काल छह बजे से ही नयी दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में मूल्य में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन  अन्य चीजें जोड़ने के बादल इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

कीमत तय करने का ये है आधार

विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल  डीजल की कीमतों में परिवर्तन होता है. इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट  डीजल रेट रोज तय करने का कार्य ऑयल कंपनियां करती हैं.